Pages

बुधवार, 1 अक्तूबर 2008

बीएसएनल की सीडीआ बिलिंग

bsnl_logo.jpgबीएसएनएल के ग्राहकों को अब पल्स रेट की बजाय कॉल डिटेल के आधार पर बिलों का भुगतान करना होगा।

इस प्रक्रिया को सीडीआ बिलिंग नाम दिया गया है। सीडीआर बिलिंग के लिए देश भर के बीस शहरों का चयन किया गया है। इससे अब एसटीडी और लोकल कॉलों की दरों का अंतर भी खत्म हो जाएगा। अभी तक मोबाइल और लैंडलाइन फोन की बिलिंग दूरी और पल्स के हिसाब से होती थी। इसमें एसटीडी और लोकल काल के लिए अलग-अलग दरें होती है लेकिन अब सीडीआर बिलिंग के बाद पल्स और दूरी के आधार पर बिल नहीं बनेंगे। इससे ग्राहकों और कंपनी दोनों को ही फायदा होगा। इस योजना के तहत हर शहर और हर राज्य के लोगों से बात करने के लिए अलग-अलग पैकेज बनाए जाएंगे।

हिन्दी मीडिया से साभार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी प्रतिक्रियाएँ मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं। अग्रिम आभार जैसे शब्द कहकर भी आपकी सदाशयता का मूल्यांकन नहीं कर सकती।

Related Posts with Thumbnails