केबल क्रांति में अब बीएसएनएल ने भी अपना कदम आगे बढ़ाया है। बीएसएनल अब उपभोक्ताओं को बहुत कम शुल्क पर केबल, इंटरनेट और फोन कनेक्शन एक ही सेटटॉप बॉक्स की सहायता से उपलब्ध करवाने के लिए तैयारी कर रहा है।
इस सुविधा को इंटरनेट प्रोटोकाल टेलीविजन यानी आईपीटीवी नाम दिया गया है। बीएसएनएल के वे उपभोक्ता जिनके पास लैंडलाइन कनेक्शन होगा वे इस सुविधा का लाभ उठा पाएँगे। उन्हें बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेना होगा। आरंभ में एक रपए में एक चैनल उपभोक्ता महीने भर तक देख सकेंगे। पैकेज बीएसएनएल द्वारा अलग-अलग उपभोक्ताओं के अनुसार और भी कई पैकेज बनाए जा रहे हैं। इसके तहत उपभोक्ता को एक सेटटॉप बॉक्स उपलब्ध करवाया जाएगा। इसकी सहायता से ब्रॉडबैंड से इंटरनेट, टेलीफोन और केबल टीवी तीनों का लाभ लिया जा सकेगा। मूवी ऑन डिमांड सुविधा के तहत उपभोक्ता ८०० से भी अधिक फिल्में डाउनलोड कर देख सकेंगे।
सही है..आभार जानकारी का!!
जवाब देंहटाएंजानकारि के लिए आभार।
जवाब देंहटाएं